खाटू श्याम मंदिर में आये सभी श्याम भक्तो का हार्दिक स्वागत है ।
27 फरवरी, 2020 से 7 मार्च, 2020 तक

जय श्री श्याम

खाटू श्याम मंदिर – बलिदान का प्रतीक

खाटू श्याम मंदिर- यह मात्र एक मंदिर नहीं है, यह विश्वास और श्रद्धा का प्रतीक है, यह बलिदान का संकेत है, यह भक्ति का केंद्र है, और यह सब कुछ है जिसके लिए एक भक्त तरसता है। खाटू श्याम जी महाराज का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले की खाटू नगरी में स्थित है। जो रेलवे स्टेशन रिंग्स से 18 किमी दूर है। भगवान श्री कृष्ण के अन्य मंदिरों की तुलना में यह मंदिर अत्यधिक प्रसिद्ध है। कलयुग के सबसे मशहूर भगवान खाटू श्याम जी महाराज को माना जाता है। इसी कारण भारत देश की विभिन्न जगहों से तथा दुनिया के अलग-अलग देशों से लोग इनके दर्शन के लिए यहां आते हैं। श्री खाटू श्याम जी को बर्बरीक के नाम से भी जाना जाता है। बर्बरीक भीम के पुत्र घटोत्कच के पुत्र हैं। मुर दैत्य की पुत्री कामकंटकटा बर्बरीक की माता जी हैं। इनकी माता को नागकन्या अहिलवती या मोर्वी के रूप में भी जाना जाता है । खाटू श्याम जी महाराज के मंदिर का निर्माण खाटू नगर के राजा रूप सिंह चौहान तथा उनकी पत्नी नर्मदा कंवर के द्वारा सन 1027 में करवाया गया था। पौराणिक कथा के अनुसार खाटू रियासत के राजा रूप सिंह को स्वप्न आया । जिसमें उन्हें श्याम के शीश मिलने तथा मंदिर बनाने के बारे में कहा गया था। स्वपन के निर्देशानुसार उन्हें कुंड में श्याम का शीश मिला जिसे श्याम कुंड के नाम से जाना जाता है। राजा रूपसिंह ने खाटू गांव में खाटू श्याम जी महाराज के नाम से मंदिर का निर्माण करवाया।

हमारी सेवाएं

  • सेवा भाव: – विश्वास एक ऐसी चीज है जो सभी को को एक साथ बांधती है। विश्वास का वह तार जो सभी खाटू श्याम भक्तों को आपस में बांधता है। हम सभी को एक साथ लाना चाहते हैं और एक ऐसा परिवार बनाना चाहते हैं जो जरूरतमंदों और गरीबों की मदद करे। हमारे साथ आप भी इस परिवर्तन का हिस्सा बनकर पुण्य के भागी बन सकते हैं।
  • भजन और विडियो: – khatushyammandir.com श्याम बाबा के भक्तों के लिए श्याम बाबा के भजन और विडियो उपलब्ध करती है जिनको भक्त ऑनलाइन देख और सुन सकते हैं तथा डाउनलोड करके शेयर भी कर सकते हैं |
  • नवीनतम समाचार: – khatushyammandir.com श्याम बाबा के साधकों के लिए दैनिक दर्शन की तस्वीर अपलोड करती हैं जिस कारण भक्त बाबा के दैनिक दर्शन कर सकते हैं | मन्दिर में होने वाले प्रत्येक कार्यों तथा बाबा से संबंधित हर जानकारी को अपलोड कर बाबा जी के भक्तों तक पहुंचाती है | यहाँ भक्त अपने विचार टिप्णियों के माध्यम से सांझा कर सकते हैं |

खाटू श्याम मंदिर की वेबसाइट का लक्ष्य

http://khatushyammandir.com का उद्देश्य यहाँ श्याम भक्तों तक सही जानकारी पहुँचना है | हम खाटू श्याम मंदिर के प्रत्येक अनुयायी जो खाटू श्याम मंदिर से जुड़ना चाहते हैं उनको एक ऐसा मंच प्रदान करते हैं, जहां वे अपने विचारों और योजनाओं को साझा कर सकें तथा श्याम बाबा के चमत्कार शेयर कर सकें | श्री खाटूश्यामजी के बारे में अपने विचार शेयर कर सकें | खाटू श्याम मंदिर वेबसाइट श्याम बाबा जी के सभी अनुयायियों को एक साथ लाती है और उन्हें अपने प्यारे भगवान के नाम पर कुछ अच्छा करने का अवसर प्रदान करती है। खाटू श्याम जी के भक्त अपने विचार साझा कर सकते हैं और इस पोर्टल से बाबा श्याम जी के बारे में जानकारी एकत्र कर सकते हैं।

समाचार

यहाँ सम्पूर्ण नई जानकारी और खाटूश्यामजी के आध्यात्मिक सन्देश बाबा के भक्तों के लिए सबसे पहले शेयर किए जाते हैं |