जानिए – फाल्गुन लक्खी मेले में खाटूश्यामजी को चढ़ने वाले लाखों निशानो का क्या होता हे ।

जानिए – फाल्गुन लक्खी मेले में खाटूश्यामजी को चढ़ने वाले लाखों निशानो का क्या होता हे ।

जानिए – फाल्गुन लक्खी मेले में खाटूश्यामजी को चढ़ने वाले लाखों निशानो का क्या होता हे ।

सभी श्याम भक्तो को जय श्री श्याम, खाटू श्याम जी में लाखो श्याम भगत हातो में निशान लेकर श्याम नाम का गुणगान करथे, नाचते गाते बबऊ के नगरी खाटू श्याम को जाते हे, और बाबा श्याम के दर्शन करते हे , जैसा के आप सभी जानते हे जैसे जैसे कलयुग बढ़ रहा ह वैसे वैसे खाटू श्याम जी के चम्तकार भी बढ़ रहे हे । ( श्री कृष्ण के द्वारा खाटू श्याम जी को कलयुग में पूजे जाने का वरदान मिला हुआ हे ) खाटू श्याम जी के फाल्गुन मास में भरने वाले मेले में लाखो लोग श्याम बाबा को निशान अर्पित करते हे।

Khatu Shyam Ji Nishan Yatara

इतने सारे निशानों का आखिर में होता क्या हे ।

इतने सारे निशानों का आखिर में होता क्या हे ।

निशान से बनाए जाते हैं श्याम दुप्पटें.

दरअसल, खाटूधाम में चढ़ाए जाने वाले प्रत्येक निशान (Khatu Nishan) को को बहुत अचे तरीके से रखा जाता है। जिसकी व्यवस्था श्री श्याम मंदिर समिति खाटूश्यामजी करती है। सभी निशान को मंदिर परिसर के पास ही सुरक्षित स्थान पर रखा जाता है और फाल्गुन लक्खी मेले (Khatu Falgun Lakhi Mela) की समाप्ति के बाद जितने भी निशान बाबा श्याम को चढ़ाये जाते हे उन निशान से श्याम दुप्पटे बनाए जाते हैं, जो सालभर तक खाटूश्यामजी आने वाले श्याम भक्तों को भेंट किए जाते हैं। जय श्री श्याम

Khatu Shyam Mandir Bhakt Gan

Leave a Comment